बिहार में एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी से बहुत सकरात्मक बातचीत हुई है. नितिन गडकरी एक सकरात्मक व्यक्ति है और वो विकास को लेकर बहुत सकरात्मक रहते हैं.
11-12 साल से रुके हुए बिहार के परियोजना को लेकर नितिन गडकरी से बातचीत हुई है. सबसे महत्वपूर्ण मांग ये हुई है कि बिहार में अभी तक एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है तो एक्सप्रेसवे (Expressway) का डिमांड किया गया है. पिछली बार नितिन गडकरी बिहार आए थे तो कहा गया था कि बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे को कर दीजिए, लेकिन हम लोग एक एक्सप्रेसवे चाहते हैं. इस मांग पर भी वे सकरात्मक दिखे.
नितिन गडकरी से कई परियोजनाओं पर हुई बात- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर और अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की गई. इसके अलावा केंद्र की लंबे अरसे से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया एनएच, मुजफ्फरपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर भी विमर्श हुआ.
VIDEO | “We had a conversation to speed up the projects which were on hold for the past 11-12 years in Bihar. We have also demanded for an expressway in the state for which he (Nitin Gadkari) had a positive outlook,” says Bihar Deputy CM @yadavtejashwi after meeting Union… pic.twitter.com/JsBnHjYHFj
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2023
हाइड्रोजन कार पर बोले डिप्टी सीएम
आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझसे हाइड्रोजन कार आजमाने के लिए कहा है. वह इससे चल रहे हैं. वहीं, आगे इसरो की सफलता पर उन्होंने कहा कि इसमें केवल वैज्ञानिकों का योगदान है और हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. वे देश के सबसे प्रतिष्ठित लोग हैं. भारत का नाम ऊंचा करने के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.