INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग का मसला सुलझा, इतनी Seats पर चुनाव लड़ेगी RJD
झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इस बीच इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का मसला सुलझ गया है। हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद आरजेडी का सात सीटों पर चुनाव लड़ना तय हो गया।
झारखंड चुनाव में पिछले तीन दिनों से इंडिया महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जारी है। आरजेडी इंडिया गठबंधन के तहत ही झारखंड चुनाव लड़ेगी। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच सोमवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनी। उम्मीद है कि महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा।
पिछले चुनाव में भी RJD को मिली थीं 7 सीटें
पिछले विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी। इस बार तेजस्वी यादव के खाते में सात सीटें आ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस और जेएमएम के 74 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है।
दो चरण में होगा मतदान
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। वहीं, एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.