Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

करवा चौथ पर सुहागन की भयानक मौत! पति की बांहों में तोड़ा दम, जानें कब-कहां और कैसे हुआ हादसा?

GridArt 20241021 162247402 jpg

मौत कब-कहां से और कैसे आ जाए कोई नहीं जानता। एक महिला अचानक हादसे का शिकार हो गई और करवा चौथ की खुशियां मातम में बदल गईं। चांद देखकर व्रत खोलने के बाद महिला डिनर करने के लिए पति और बेटियों के साथ स्कूटर पर निकली। अचानक सामने से आ रही बुलेट बाइक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयानक था कि महिला की गर्दन बुलेट बाइक के पहिए में फंस गई। इससे पहले की पति अपनी अर्धांगिनी को अस्पताल पहुंचा पाता, वह उसकी बांहों में दम तोड़ चुकी थी। अस्पताल के रास्ते में ही उसकी सांस उखड़ गई। पति चिल्लाता रहा गया, लेकिन उससे उसकी हमसफर का साथ शायद ऐसे ही छूटना था। जो उसकी लंबी उम्र के लिए सुबह से बिना अन्न जल ग्रहण किए उपवास कर रही थी, उसकी मौत होने से पति बदहवास हो गया। आइए जानते हैं कि हादसा कब-कहां और कैसे हुआ?

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा राजस्थान के अजमेर शहर में फॉयसागर रोड पर हुआ। मृतका की पहचान 30 साल की मनदीप कौन के रूप में हुई। हादसे में उसके प्रति गुरप्रीत और दोनों बेटियों को मामूली चोटें आईं। हादसे की जानकारी मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस हादसास्थल पर पहुंची और बुलेट सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

गुरप्रीत अपनी पत्नी मनदीप को जवाहरलाल नेहरु अस्पताल लेकर गया, लेकिन पत्नी की मौत होने से वह ऐसे बदहवास हुआ कि कई घंटों तक अस्पताल के कॉरिडोर में बैठा रहा। बेटियां भी रो-रोकर बेहाल थीं। उसके फोन को साइबर टीम से अनलॉक कराकर पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया, जिन्होंने उसे और दोनों बच्चियों को संभाला। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता परिवार ने की युवकों की पिटाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस न हादसे को वीभत्स बताया है। पुलिस के अनुसार, मृतक मनदीप की हालत काफी खराब थी। उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन हादसे को लेकर मृतका के परिजनों में इतना आक्रोश है कि उन्होंने पुलिस के सामने ही दोनों युवकों की पिटाई कर दी। युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पीड़ित परिवार की हालत देखकर वे भी काफी निराश नजर आए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading