सरफराज या केएल राहुल कौन बनाएगा शुभमन गिल के लिए टीम में जगह, भारतीय कोच के जवाब ने किया हैरान
बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार का हिसाब पुणे में चुकता करने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा बूस्टर मिला है। गर्दन में दिक्कत की वजह से पहला टेस्ट मैच मिस करने वाले शुभमन गिल पुणे में बल्ले से रंग जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गिल की वापसी से भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर मजबूत होगा इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन उनकी प्लेइंग 11 में किसकी जगह पर एंट्री होगी यह सबसे बड़ा सवाल है। पहले टेस्ट में शुभमन के ना खेलने पर सरफराज को मौका मिला था और उन्होंने 150 रन की धांसू पारी खेलकर इस मौके को भुनाया भी था। इस बीच, टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि गिल सरफराज और केएल राहुल में से किसको अंतिम ग्यारह में रिप्लेस करेंगे।
किसको रिप्लेस करेंगे गिल?
रयान टेन डोएशेट ने इशारों-इशारों में यह संकेत दे दिए हैं कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में सरफराज खान की जगह पर प्लेइंग इलेवन में लौटेंगे। कोच ने बताया, “इसमें कोई शक नहीं है कि एक स्पॉट को लेकर लड़ाई है। सरफराज का प्रदर्शन कमाल का रहा। पिछले टेस्ट मैच के बाद मैं केएल राहुल के पास गया था और उनसे मैंने पूछा कि आपने कितने गेंदें प्ले एंड मिस खेली? उन्होंने एक गेंद तक प्ले एंड मिस नहीं खेली। ऐसा ही होता है जब आपके बल्ले से रन नहीं निकल रहे होते हैं। पहली पारी में लेग साइड की ओर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया, तो दूसरी इनिंग में जिस पर वह आउट हुए वो बॉल काफी अच्छी थी। वह मानसिक तौर पर अच्छे स्पेस में हैं। हालांकि, हमें सात खिलाड़ियों में से छह स्पॉट भरने हैं। हम कंडिशंस को देखने के बाद बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।”
India's Assistant Coach said – "Sarfaraz Khan was brilliant in Last Test. I went to KL Rahul after last Test & said how many balls do you play at & miss at? He didn't play at & miss at one ball & that's what tends to happen when you're not getting runs. There's no concern about… pic.twitter.com/yTkKr7uyzX
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 22, 2024
सरफराज ने मचाया था बल्ले से धमाल
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान ने अपनी इनिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था। मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका था। सरफराज ने 195 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन की यादगार पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए थे। सरफराज ने पहले विराट कोहली और फिर ऋषभ पंत संग मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई थी। हालांकि, सरफराज की धांसू पारी भी टीम इंडिया के काम नहीं आ सकी थी।
केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी
केएल राहुल का बल्ला लंबे समय से खामोश चल रहा है। बेंगलुरु टेस्ट की दोनों ही पारियों में राहुल बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। फर्स्ट इनिंग में राहुल ने छह गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। वहीं, दूसरी इनिंग में राहुल 16 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने थे। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैन्स राहुल को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.