WeatherBihar

Dana Cyclone : ‘डाना’ से बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम

Dana Cyclone: बिहार का मौसम फिर से बदलने वाला है। एक तरफ जहां मानसून की विदाई हो चुकी है और अब गुलाबी ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस हालात में भी बारिश की संभावना फिलहाल बनी हुई है। मौसम कभी भी करवट ले सकता है। 120 किलोमीटर की रफ्तार से एक चक्रवाती तूफान आने की आहट है जिससे बिहार का मौसम भी बदल सकता है। इस तूफान का असर बिहार के भी कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार इस तूफ़ान का असर 24 अक्टूबर की रात्रि एवं 25 अक्टूबर की सुबह को प्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी बिहार के झारखंड से सटे जिलों में विशेष कर देखा जाएगा। इस दौरान भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने के आसार हैं।

25 अक्टूबर को तूफान के प्रभाव से पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने की उम्मीद है। 24 से 26 अक्टूबर के बीच दक्षिण बिहार एवं पूर्वी बिहार के जिलों के कुछ स्थानों एवं शेष भाग एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए आम लोगों से सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने के साथ ही आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों को पालन करने की सलाह दी है।

वहीं 24 अक्टूबर को पटना-पुरी स्पेशल सहित 12 ट्रेनें को रद्द कर किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 24 अक्टूबर को 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, 15227 एसएमभीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 26 अक्टूबर को 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस, 23 अक्टूबर को 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी व 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 25 अक्टूबर को 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी व 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास