BankaBihar

SP ने 7 दारोगा को किया सस्पेंड, लिस्ट में महिला सिपाही का नाम भी शामिल

बिहार के बांका जिले के पुलिस कप्तान ने बड़ा एक्शन लिया है। यहां एसपी सत्यप्रकाश ने 7 दारोगा को सस्पेंड किया है। इसके अलावा 1 महिला सिपाही की नौकरी खत्म हो गई है। इसके बाद अब 9 और सिपाहियों को बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है। इस बात की चर्चा तेज है। यह पूरी घटना दुर्गा पूजा की छुट्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बांका के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने लापरवाह पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दुर्गा पूजा के दौरान विशेष ड्यूटी में तैनात किए गए इन दारोगा को ड्यूटी से गायब पाया गया था। जब जांच के दौरान जब इन पुलिसकर्मियों की हकीकत सामने आयी तो एसपी ने अब सख्त एक्शन लिया है। सात दारोगा को सस्पेंड किया गया जबकि एक सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। आधा दर्जन से अधिक और सिपाहियों की नौकरी जा सकती है।

बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक सिपाही बिना किसी सूचना के ही ड्यूटी से गायब हैं। एसपी सत्यप्रकाश इसे लेकर बेहद गंभीर हैं और अब कड़ा एक्शन इन सिपाहियों के खिलाफ भी ले सकते हैं. ये कार्रवाई दुर्गा पूजा के दौरान लगायी गयी ड्यूटी और इस दौरान सामने आयी लापरवाही के खिलाफ की गयी है। बताते चलें कि अब दिवाली और छठ त्योहार सामने है। एसपी की इस कार्रवाई को इन त्योहारों को लेकर सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।

वहीं जौन थाना के दारोगा गुलशन कुमार, पुलिस लाइन में तैनात दारोगा मो. मकसूद, उदय कुमार, अलका कुमारी, आर्यन कुमार, कटोरिया थाने के दीपक सिंह और कृष्णा कुमार को सस्पेंड किया गया है। जबकि महिला सिपाही पूजा कुमारी को बर्खास्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय पटना ने दुर्गा पूजा के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी थी। बांका में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तमाम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी. इस दौरान 7 दारोगा अपनी ड्यूटी पर नहीं पाए गए थे। दुर्गा पूजा के दौरान ड्यूटी के बदले ये पुलिसकर्मी कहीं और चले गए थे. जांच में जब यह हकीकत सामने आयी तो एसपी ने सख्त कार्रवाई की है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास