पिछड़ने के बाद भारत ने विश्व चैंपियन जर्मनी को पटखनी दी
नई दिल्ली। पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम गुरुवार को दूसरे मैच में पूरी तरह से बदली हुई नजर आई। भले ही हरमनप्रीत सिंह की टीम मध्यांतर तक 0-1 से पिछड़ रही थी। पर उसने शुरू से ही आक्रामक खेल का नजारा पेश कर विश्व चैंपियन जर्मनी पर दबदबा बना दिया था। मेजबान टीम ने पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी कर जर्मनी को द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में 5-3 से पराजित किया। इससे सीरीज एक-एक से बराबरी रही।
भारत ने तीसरे क्वार्टर में 11 मिनट में चार गोल दागे। टीम के लिए सुखजीत सिंह (34वें, 48वें मिनट) और अभिषेक (45वें मिनट) ने मैदानी गोल किए जबकि हरमनप्रीत(42वें, 43वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागे। जर्मनी के लिए एलियान माजकूर (7वें, 57वें मिनट) ने दो जबकि हेनरिक मर्टजेंस (60वें मिनट) ने एक गोल किया। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 11 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए।
विजेता का फैसला करने के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया। इसमें ओलंपिक की रजत पदक विजेता जर्मनी की टीम भारत पर भारी पड़ी। उसने 3-1 की जीत के साथ सीरीज पर कब्जा किया। भारत के लिए शूटआउट में सिर्फ अर्जुन की गोल कर पाए। हरमनप्रीत, अभिषेक और मोहम्मद राहिल निशाना चूक गए। जर्मनी के लिए फ्लोरियन, मेटियो और मर्लट ने गोल कर टीम को चैंपियन बनाया।
भारत ने शुरुआती मिनटों में ही कई मौके बनाए लेकिन जर्मन डिफेंस को नहीं भेद सके। एलियान ने सातवें मिनट में भारतीय गोलकीपर चकमा देकर जर्मनी को बढ़त दिला दी। यह बढ़त हाफ टाइम तक कायम रही। तीसरे क्वार्टर में खिलाड़ियों ने 11 मिनट के भी दे दनादन चार गोल दागकर जर्मनी को पूरी तरह से चित करने के साथ स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को भी जोश से भर दिया।
पहले दो क्वार्टर में भारत ने कई शानदार मूव बनाए पर गोल नहीं कर सका। दूसरे में गियर बदला और आक्रामक रुख अपनाया। इसका फायदा भी उसे मिला जब पहले चार मिनट में ही उसे तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले पर प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर ने उन्हें नाकाम कर दिया। हरमनप्रीत ने एक मिनट के भीतर दो पेनाल्टी कॉर्नर को तब्दील करके भारत को बढ़त दिलाई। सुखजीत ने 34वें मिनट में गोल दागा और अभिषेक ने भारत के लिए चौथा गोल किया।
सुखजीत चोटिल हुए, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर
भारत को हालांकि मैच के दौरान करारा झटका भी लगा जब दो खूबसूरत मैदानी गोल दागने वाले फॉरवर्ड सुखजीत सिंह चोटिल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। चौथे क्वार्टर में सुखजीत मैदान पर गिर कर चोटिल हो गए। हालांकि उनकी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में शुक्रवार को ही पता चल पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.