किराया इतना कि दुबई जाना ज्यादा सस्ता, दरभंगा एयरपोर्ट पर बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी, मंत्री ने उठाया सवाल
उड़ान योजना के तहत देश मे नंबर वन रहने वाले दरभंगा एयरपोर्ट पर आज भी यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. किराया भले ही आसमान पर है लेकिन बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे पर यात्रियों को बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां दी जा रही हैं. उसी चेयर पर खुले में बैठकर आपको अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार करना है. अब इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री ने सवाल उठाया है और बताया कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर गलत जानकारी दे रहे हैं।
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां लगी हैं. तो इसकी सफाई देते हुए एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा था कि कुर्सियां बदल दी गई हैं. इस बीच शुक्रवार को फिर से बेनीपुर के जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी ने प्लास्टिक की कुर्सियों के साथ सेल्फी ले ली. उन्होंने कहा है कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने लोगों को गलत जानकारी दी है।
बेनीपुर से जेडीयू विधायक विनय कुमार चौधरी ने ट्वीट करते हुए फोटो भी शेयर किया है. उन्होंने कहा कि आज भी प्लास्टिक की कुर्सियां दरभंगा एयरपोर्ट पर आपका स्वागत करती है. इस एयरपोर्ट को 2018 केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत चालू किया गया था. यहां का हवाई अड्डा प्राधिकरण यूजर से डेवेपलपमेंट फीस लेता है. फिर भी यात्री सुविधाओं की कमी है।
बता दें कि गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने पर दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में यहां यात्रा करना लोगों के लिए आसान नहीं होने वाला है. यहां चलने वाली सभी कंपनियों के विमानों का किराया आसमान छू रहा है. किराए की बात करें तो 17 जून को दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद का किराया 14 हजार को पार कर गया हैं. वहीं दरभंगा से 17 जून को दिल्ली का किराया 16486 हैं. दरभंगा से मुंबई और अहमदाबाद का किराया भी बेस प्राइस से अधिक बढ़ गया हैं. जहां 18 जून को मुंबई का 19320 और अहमदाबाद का टिकट 13530 रूपए में उपलब्ध हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.