National

हैदराबाद में दिवाली से पहले बड़ा हादसा! पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, एक रेस्टोरेंट और करीब 8 कारें जलकर खाक

दिवाली के लिए बाजारों में पटाखों की दुकानें भी लग चुकी हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत होती है, लेकिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पटाखे की एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। दुकान में अचानक आग लग गई और फिर तड़ातड़ तड़ातड़ पटाखे फटने की आवाजें आने लगी। आग इस कदर भड़की की एक के बाद एक धमाके होने लगे। आग इतनी भीषण थी कि एक रेस्टोरेंट और कई कारें भी इसकी चपेट में आ गए। आग लगने की वजह से एक रेस्टोरेंट और 7-9 कारें जलकर खाक हो गईं। साथ ही एक महिला के भी घायल होने की खबर है।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
आग लगने की खबर मिलते ही सुल्तान बाजार से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। इलाके में लगातार हो रहे धमाकों के कारण तनाव का माहौल बना रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानदारों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस आग लगने की घटना के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो जबरदस्त वायरल होने लगे। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान में आग लगी है और कुछ ही देर में जरा सी आग विशाल रूप ले लेती है। वीडियो में पटाखे की जोरदार आवाजों को भी सुना जा सकता है। इस आग लगने की घटना को लेकर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की दुकान में आग किस वजह से लगी थी। हालांकि, खबर लिखने तक मामले में किसी के भी जान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

शहर में लगाई गई धारा 144
एक तरफ ये हादसा हुआ है तो वहीं हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने 27 अक्टूबर, 2024 से एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। कहा गया है कि कई संगठन/पार्टियां धरना और विरोध प्रदर्शन करके हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास