22 जनवरी से जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा
पटना। देशभर के एनआईटी में नामांकन के लिए पहले चरण की परीक्षा 22 जनवरी से होगी। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 31 जनवरी, 2025 तक चलेगी। वहीं, रिजल्ट 12 फरवरी को जारी किया जाएगा।
पहले सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। आवेदन 22 नवंबर रात नौ बजे तक होगा। शुल्क का भुगतान 22 नवंबर रात 1150 बजे तक किया जा सकता है। दूसरे सत्र जेईई मेन की परीक्षा एक से आठ अप्रैल के बीच होगी। रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा। अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी 2025 तक है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.