Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मधेपुरा में फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण, अपराधियों ने पहले हथियार दिखाकर स्कूल बस रुकवाई, फिर मासूम को लेकर हुए फरार

ByLuv Kush

अक्टूबर 30, 2024
IMG 6184 jpeg

बिहार में मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को स्कूल के एक छात्र का अपहरण कर लिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत के बच्चे पढ़ने के लिए रोजाना आलमनगर के कृष्णा बोर्डिंग स्कूल जाते हैं। मंगलवार की सुबह भी कृष्णा बोर्डिंग स्कूल की बस बच्चों को लेकर फुलौत से रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही कडामा चौक के करीब पूर्व से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बस को रुकवा दिया। इसके बाद दो अपराधी बस में मौजूद एक बच्चे को लेकर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि अपहरण किए गए बच्चे की पहचान फुलौत वार्ड नंबर 6 निवासी राकेश साह के पुत्र आठ वर्षीय मयंक कुमार के रूप में की गई है। इस मामले की जानकारी मिलने पर तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।