Bihar

दीपावली-छठ की ड्यूटी पर जा रही बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की बस हादसे का शिकार, 29 जवान घायल

बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की E कंपनी, दीपावली और छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए सीवान, बिहार जा रही थी। ड्यूटी पर रवाना हुई यह टीम देहरी आन सोन, रोहतास से प्राइवेट बस में सवार होकर यात्रा कर रही थी। इसी दौरान, थाना बैरिया क्षेत्र के चांद दियर पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 12:30 बजे बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कुल 29 जवान घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 10 जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बलिया के सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि शेष 19 जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा बैरिया में किया जा रहा है। सभी जवानों की स्थिति वर्तमान में स्थिर बताई जा रही है।

वहीं घटना का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक बलिया, विक्रांत वीर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकीय सेवाएं भी सुनिश्चित की गई हैं ताकि घायलों का उचित उपचार हो सके। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास