National

प्याज बम ले जा रही स्कूटी में हुआ जोरदार धमाका, बाइक सवार के उड़ गए चिथड़े

आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में पटाखों से लदी स्कूटी में धमाका होने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग ले जा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि ‘प्याज बम’ और अन्य पटाखे से भरा बैग सड़क पर गिरने के बाद उसमें धमाका हो गया जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति और सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कि स्कूटी सवार के पैर और शरीर के अन्य अंग क्षत-विक्षत हो गए।  सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर धमाका होते और कुछ लोगों को भागते हुए दिखाया गया है तथा क्षेत्र में धूल का गुबार छा गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास