दिवाली के बाद पटना की हवा खराब, डाक बंगला और राजा बाजार में घुटने लगा दम, जानें AQI लेबल
दिवाली के बाद आज सुबह से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार जिलों में पटाखे पर प्रतिबंध लगाया था, इसके बाद भी राजधानी पटना में जमकर आतिशबाजी की गई. इसका परिणाम यह रहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर अब डराने वाला हो गया है. आज पटना के राजा बाजार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 पहुंच गया है, वहीं डाक बंगला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 के पार है.
पीएम10 कण की मात्रा में इजाफा: वायु प्रदूषण के स्तर बढ़ने का मुख्य कारण वायु में धूलकण की मात्रा मानक से कई गुना बढ़ाना बताया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से ज्यादा हो गया है. पटना के राजा बाजार क्षेत्र में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से दुगुना दिख रही है, जबकि डाकबंगला के आसपास यह तीनगुना तक बढ़ गया है. ठंड की आहट होते ही पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और गया में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.
जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर: वहीं बीते साल दिवाली के बाद राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर गया था. हालांकि वैसी स्थिति अभी बिहार के किसी भी जिले में नहीं दिख रही है. फिलहाल रात में अभी भी आसामान साफ रहता है, कोहरे का असर रात में भी कम है. यही कारण है कि बीते साल से इस एयर क्वालिटी इंडेक्स में कम उछाल दिख रहा है. वहीं पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.