GayaBihar

गया में UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया पितरों का पिंडदान, बोधिवृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

जहां उन्होंने शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

आनंदीबेन पटेल ने किया पिंडदान: स्थानीय विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल के द्वारा पिंडदान कर्मकांड संपन्न कराया गया. इस मौके पर शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने सास-ससुर और समस्त पितरों का पिंडदान किया है. पूरे विधि-विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है. उन्होंने कहा कि पिंडदान कर्मकांड करने के बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में दर्शन भी किया. इस दौरान पंडा समाज के कई लोग उपस्थित रहे.

महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पहुंची आनंदीबेन:गौरतलब हो कि पिंडदान कर्मकांड करने से पहले आनंदीबेन पटेल बोधगया पहुंची, जहां उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया. जिसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के दर्शन किए और कुछ समय तक ध्यान लगाया. इस मौके पर राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के साथ चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे.

पूर्वजों का किया पिंडदान: बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गया आकर शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया. वहीं विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल के द्वारा पिंडदान कर्मकांड संपन्न कराया गया.

“उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने सास-ससुर एवं समस्त पितरों का पिंडदान किया है. पूरे विधि विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है.”-शंभू लाल विट्ठल, अध्यक्ष, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास