BiharPatna

“कुछ नेता हिंदुओं को बांटकर और मुसलमानों को साथ लेकर चुनाव जीतने की योजना बना रहे”, गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तीखा हमला

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गिरिराज सिंह शुक्रवार देर रात पटना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की। विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ नेता हिंदुओं को बांटकर और मुसलमानों को साथ लेकर चुनाव जीतने की योजना बना रहे हैं।

‘देश का विदेशी मुद्रा भंडार और निर्यात काफी बढ़ गया..’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी खुद पार्टी में आंतरिक संघर्ष से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब सच्चाई को समझ चुकी है और हिमाचल जैसी जगहों पर कांग्रेस के असफल प्रशासन का असर देखा जा रहा है, जहां कर्मचारियों को वेतन देने में भी समस्याएं आ रही हैं। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार और निर्यात काफी बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि जहां पहले यह 19 लाख करोड़ था, अब यह 80 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के एक तेजी से उभरते हुए राष्ट्र बनने का दावा किया और इसे पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बताया।

केंद्रीय मंत्री ने ‘एक देश, एक कानून’ की आवश्यकता को भी दोहराया
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने ‘एक देश, एक कानून’ की आवश्यकता को भी दोहराया, और NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) लागू करने की वकालत की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल नारों से चुनाव नहीं जीता जा सकता, और आरोप लगाया कि कुछ नेता हिंदुओं को बांटकर और मुसलमानों को साथ लेकर चुनाव जीतने की योजना बना रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास