BiharPatna

“पहले गिरिराज सिंह ये बताएं कि वे और उनकी सरकार बिहार के लिए क्या कर रही?”, केंद्रीय मंत्री के बयान पर बोली मीसा भारती

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान पर राजद सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार से इतनी संख्या में जीतकर सांसद जाते हैं लेकिन संसद में बिहार के मुद्दे पर किसी का मुंह नहीं खुलता है। पहले गिरिराज सिंह ये तो बताएं कि बिहार के लिए वे और उनकी सरकार क्या कर रही है?

मीसा भारती ने कहा कि हाल ही में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने जो बयान दिया है वो भी आपने सुना होगा। अगर वे (गिरिराज सिंह) इस तरह का बयान देते हैं तो यह उन्हें शोभा नहीं देता है। हमारे भागलपुर में नई फैक्ट्री लगाने या बुनकरों के भविष्य को लेकर कितनी संभावनाएं हैं, लेकिन वे क्या कर रहे हैं?… पहले गिरिराज सिंह ये तो बताएं कि बिहार के लिए वे और उनकी सरकार क्या कर रही है?

‘इंडिया गठबंधन की जीत होगी’
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं और देश के दो राज्यों में चुनाव होने हैं। इस पर संसद मीसा भारती ने कहा कि सब जगह चुनाव चल रहे हैं, सभी दल के नेता यही कह रहे होंगे कि हम लोग अच्छा कर रहे हैं। हम लोग सारी सीट जीत रहे हैं। यह हम सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बोल रहे हैं, बल्कि हम लोग जनता के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन की जीत होगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास