National

कार की टक्कर से 100 फीट तक हवा में उछली महिला, दर्दनाक मौत, हॉस्पिटल से रिश्तेदार को देखकर लौट रही थी घर

उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान गुड्डो के रूप में हुई है। महिला और उसका पति अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद घर लौटते समय सड़क पार कर रहे थे। कोतवाली क्षेत्र की निवासी गुड्डो को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शहर थाना अंतर्गत लक्ष्मी गेट निवासी राजू रायकवार की 54 वर्षीय पत्नी गुड्डो के रिश्तेदार नवाबाद स्थित मैक्स केयर अस्पताल में भर्ती थे। वह उन्हें देखने के लिए अपने पति के साथ अस्पताल गई थी। शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे वह अपने पति के साथ घर जाने के लिए अस्पताल से निकली और सड़क पार करने लगी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
उसी समय तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की कार ने गुड्डो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुड्डो हवा में उछल गई। हवा में उछलने के बाद वह कार के बोनट पर गिर पड़ी। इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी, बल्कि करीब 100 फीट तक उसे घसीटता हुआ ले गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें हादसा साफ देखा जा सकता है।

पति राजू रायकवार ने बताया कि हम अपने रिश्तेदार को देखने मैक्स केयर अस्पताल गए थे। रिश्तेदार को देखने के बाद करीब 9:15 बजे अस्पताल से बाहर निकले और सड़क पार करने लगे। तभी कार चालक आया और उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद वह उनकी पत्नी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। फिर कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिला को टक्कर मारने के बाद कार ने रास्ते में आ रहे अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी।

मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र में कल रात 9:15 बजे एक वैगनआर कार एक महिला को रौंद कर फरार हो गई। इसके बाद महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर कार का पता लगा लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास