BiharPatna

बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज; जानिए कब से शरू होगी ठंड; IMD ने दिया अपडेट

बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दीपावली के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। लेकिन नवंबर महीने में पिछले साल की तरह सर्दी का अहसास अभी नहीं हो रहा है। गत वर्ष की तुलना में इस साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक मौसम गर्म रहा। नवंबर महीने के पहले सप्ताह में भी तापमान में उस स्तर की गिरावट नहीं हो पाई है जितनी पिछले साल देखी गई थी।

वहीं मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा। 4 नवंबर के बाद प्रभावी सर्दी के संकेत दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि 15 नवंबर तक हल्की ठंड महसूस की जाएगी। उसके बाद बिहार में सर्दी का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि अभी दो-तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा और तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

जानकारी हो कि पिछले वर्ष नवंबर महीने में राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान 20 डिग्री से कम हो हो गया था। आमतौर पर नवंबर महीने में ऐसा ही मौसम देखा जाता है। लेकिन इस साल तापमान अभी भी 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया । वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सी के ऊपर पाया गया। लेकिन पछुआ हवा के प्रभाव से मौसम में बदलाव, खासकर न्यूनतम तापमान में गिरावट की प्रबल संभावना है।

इधर,  5 नवंबर से 8 नवंबर तक छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा। छठ के दौरान सुबह में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा। हालांकि आसमान में हल्की-फुल्की धुंध देखी जा सकती है। आज भी सवेरे मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में धुंध की दस्तक महसूस की गयी है।लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि छठ पूजा के दूसरे अर्घ्य के दिन लोगों को हल्की ठंड महसूस हो सकती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास