पंत का अर्धशतक, भारत जीत से 55 रन दूर
भारत और न्यूजीलैंड मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने हैं। श्रृंखला पहले ही 2-0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने बुमराह की जगह सिराज तो कीवी ने सेंटनर की जगह ईश साढ़ी को जगह दी है। बहरहाल, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए। जवाब में शुभमन गिल ने 90 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर 263 तक पहुंचाया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 171/9 के स्कोर के आगे खलते हुए 3 रन जोड़े और 174 पर पारी का अंत करते हुए भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। जडेजा 4 विकेट ले चुके हैं।
भारत की लक्ष्य प्राप्ति की शुरूआत बेहद खराब और टीम ने 29 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। लेकिन ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत अभी तक उम्मीदें कायम है और टीम को लंच तक जीत के लिए 55 रन की जरूरत है। टीम के पास 4 विकेट बचे हैं।
इसमें यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान के विकेट शामिल हैं। जायसवाल और रोहित ने क्रमशः 5 और 11 रन बनाए जबकि गिल, कोहली और सरफराज मात्र एक-एक रन पर ही ढेर हो गए। ये तीनों ही एजाज पटेल का शिकार बने। वहीं मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करवाया और ग्लेन फिलिप्स ने जायसवाल को एलबीडब्ल्यू किया।
न्यूजीलैंड दूसरी : दूसरे दिन का स्टंप
– भारतीय टीम को पहली ही ओवर में सफलता मिली जब आकाशदीप ने कीवी कप्तान टॉम लैथम को 1 रन पर बोल्ड कर दिया। डेवोन कॉनवे भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और 22 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए। स्टार रचिन रविंद्र अश्विन का शिकार हुए। उन्होंने 4 ही रन बनाए।
– न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल क्रीज पर टिकते नजर आए लेकिन 28वें ओवर में रविंद्र जडेजा की खूबसूरत गेंद पर वह अश्विन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 44 गेंदों पर 21 रन बनाए। थोड़ी देर बाद ही जडेजा ने टॉम ब्लंडेल का शिकार कर लिया। ब्लंडेल जडेजा की गेंद को समझ नहीं पाए और 4 रन पर बोल्ड हो गए। विल यंग ने एक छोर संभाला हुआ है।
– ग्लेन फिलिप्स ने आते ही न्यूजीलैंड की पारी को बूम दिया। उन्होंने अश्विन की गेंदों पर प्रहार किए। 33वें ओवर में उन्होंने अश्विन को दो छक्के लगाए लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वह बुरी तरह चमका खा गए और बोल्ड हो गए। फिलिप्स ने 14 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 2 रन बनाए।
– 38वें ओवर में फिर से रविंद्र जडेजा ने स्ट्राइक की और ईश सोढ़ी का विकेट निकाल दिया। सोढ़ी 8 ही रन बना पाए। 39वें ओवर में अश्विन ने भी स्ट्राइक की और सेट बल्लेबाज विल यंग को कॉट एंड बोल्ड कर दिया। यंग ने 100 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। जडेजा ने 44वें ओवर में मैट हैनरी के रूप में अपना चौथा विकेट लिया। तभी स्टंप कर दिया गया। न्यूजीलैंड 171 रन पर 9 विकेट गंवा चुका है।
भारत पहली पारी : 235/10 (59.4 ओवर)
– भारतीय टीम का पहला विकेट जल्द ही गिर गया। रोहित शर्मा फिर फ्लॉप साबित हुए और मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इस दौरान जयसवाल फिर से शुभमन गिल के साथ अच्छे टच में दिखे। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर 50 से पार करवाया। 18वें ओवर में भारतीय टीम को झटका लगा जब न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने जयसवाल को आऊट कर दिया। जयसवाल मात्र 30 रन ही बना पाए।
– दिन का खेल समाप्त होने में कुछ समय था ऐसे में मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। लेकिन वह एजाज की पहली ही गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। इसके बाद विराट कोहली को क्रीज पर उतरना पड़ा। हालांकि वह भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और मात्र 4 ही रन बनाकर रन आऊट हो गए।
– क्रीज पर पंत आए और उन्होंने गेंद को डिफेंड किया। 19वीं ओवर की समाप्ति के साथ ही दिन के खेल का समापन कर दिया गया। भारत अभी 4 विकेट गंवाकर 86 रन बना चुका है। शुभमन गिल 31 तो ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारत अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी से 149 रन पीछे है।
– टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। पंत लय में दिखे। उन्होंने 38 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। वह 38वें ओवर में 59 गेंदों पर 60 रन बनाकर आऊट हुए। सरफराज खान असफल रहे। वह 0 पर ही एजाज पटेल का शिकार हो गए।
– नजरें शुभमन गिल पर थीं लेकिन वह शतक पूरा नहीं कर पाए। 54वें ओवर में उन्हें एजाज पटेल ने डेरिल के हाथों कैच आऊट कराया। शुभमन ने 146 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 90 रन बनाए। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 38 रन बनाकर स्कोर 263 तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने 103 रन देकर 5 विकेट लिए।
न्यूज़ीलैंड पहली पारी : 235-10 (65.4 ओवर)
– भारत के लिए सुबह के सत्र में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए। लेकिन लंच के बाद न्यूजीलैंड ने मजबूती से वापसी की। यंग और मिचेल ने स्पिनरों को सहजता से खेला और लगातार स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाए। तेज गर्मी और उमस के बीच यंग की एकाग्रता टूटी और जडेजा ने उन्हें पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया। उन्होंने ब्लंडेल को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद फिलिप्स भी नहीं टिक सके।
– तीन विकेट लेने के साथ ही जडेजा भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर आ गए। उन्होंने तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ा जिनके 312 विकेट हैं। इससे पहले सुंदर ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई। सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच) के विकेट चटकाए।
– पुणे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले सुंदर ने जल्दी ही लय पकड़कर कीवी बल्लेबाजों का डिफेंस तोड़ दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में कीवी कप्तान को बाहर निकलकर खेलने पर मजबूत किया और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी।
– रविंद्र भी 20वें ओवर में ठीक इसी अंदाज में आउट हुए। इससे पहले तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कोंवे को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लगने से बल्लेबाज के पक्ष में फैसला गया। कोंवे उस समय चार रन पर थे और इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।
क्या उम्मीद करें
मुंबई में हमेशा की तरह स्थितियां गर्म और आर्द्र हैं। उम्मीद है कि पिच सूखी होगी और पारंपरिक लाल मिट्टी वाली पिचों की तरह ही खेली जाएगी। खेल से एक दिन पहले भी इसमें कुछ सफाई हुई। इसलिए स्पिनरों के लिए कुछ टर्न और उछाल की उम्मीद है।
मौसम रिपोर्ट
AccuWeather के मुताबिक, शुक्रवार को हालात उमस भरे रहने और दोपहर में आंधी आने की संभावना है। हालांकि, अगले 4 दिन मैच के लिए अनुकूल रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हैड टू हैड
भारत और न्यूजीलैंड अब तक 64 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इनमें से भारत ने 22 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड ने 15 मैच जीते और 27 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। टेस्ट में दोनों पक्षों के बीच हाल की 5 झड़पों में, भारत ने केवल एक गेम जीता है, जबकि न्यूजीलैंड ने 3 जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.