भागलपुर नगर निगम ने छठ घाटों की शुरू कराई सफाई
भागलपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगी। पहले दिन नहाय खाय के साथ व्रती इस पर्व की शुरुआत करेंगी और सेंधा नमक, कद्दू की सब्जी व अरवा चावल का भात प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी। अगले दिन बुधवार को खरना का व्रत होगा। इसके बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा। गुरुवार को लोग डूबते हुए सूर्य को गाय के दूध व गंगा जल से अर्घ्य देंगे। इस दौरान व्रती भगवान सूर्य को सूप व डाला चढ़ायेंगे।
चौथे दिन शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस पर्व का समापन होगा। उधर घरों में अभी से ही उगऽ हे सूरजदेव अरघ के बेरिया…, दर्शन देहू न अपार हे दीनानाथ…, मरबो रे सुगवा धनुष से…, कांचही बांस के बहंगिया..’ जैसे लोकगीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो चुका है। छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान करने दूरदराज से छठ व्रती भागलपुर पहुंच रहे हैं। रविवार को बरारी पुल घाट व सीढ़ी घाट में व्रतियों ने स्नान किया। बांका की सुनीता ने बताया कि शनिवार की रात स्टेशन चौक पर काली विसर्जन शोभायात्रा को देखने के बाद गंगा तट पर पहुंच गयी थी। उधर पुल घाट छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किये। इस दौरान सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बांका, लखीसराय, गोड्डा, फारबिसगंज आदि जगहों के 30 हजार से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी। भीड़ को देखते हुए समिति के 20 कार्यकर्ता, चार तैराक आदि तैनात किये गये थे।
40 से 50 रुपये पीस बिक रहा कद्दू
बाजार में स्थानीय कद्दू की अधिक मांग है। तिलकामांझी में सब्जी बेच रहे पुनीत ने बताया कि कद्दू की कीमत 40 से 50 रुपये पीस है। सबौर से अधिक कद्दू बाजार आ रहा है। वहीं गिरधारी साह हटिया में गंगा पार मधेपुरा, कटिहार, नवगछिया आदि जगहों से काफी कद्दू पहुंचा है। विक्रेता राजू ने बताया कि यहां 30 से 40 रुपये पीस कद्दू बिक रहा है।
60 छठ घाटों पर 3500 कर्मचारियों को सफाई में लगाया गया
कुछ जगहों पर घाट के किनारे बांस से बैरिकेडिंग भी गई
लगाई गई जेसीबी, शाखा प्रभारियों की मौजूदगी में हो रही सफाई
भागलपुर में गंदगी से पटे छठ घाटों की नगर निगम ने रविवार से सफाई शुरू करा दी है। सफाई कर्मचारियों के अलावा बड़ी जेसीबी के जरिए घाटों पर गंदगी की सफाई हो रही है। वहीं, घाटों पर प्रतिनियुक्त विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के द्वारा सफाई का कार्य कराया जा रहा है। घाटों की सफाई का काम पूरा करा लेने के बाद निगम की ओर से दलदली घाटों पर पुआल-कसाल और बालू बिछाने का काम किया जाएगा।
शहर में 60 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होने वाला है। इसके अलावा कई कॉलोनियों और मोहल्लों में छठ पूजा और सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गड्ढे आदि कराए जा रहे हैं, जिनमें निगम की ओर से पानी भरने का काम किया जाएगा। वहीं, निगम की ओर से रविवार को छठ घाटों की सफाई शुरू करा दी गई। सभी शाखा प्रभारियों को पांच-पांच घाटों की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में रविवार को मुसहरी घाट, मायागंज घाट, क्षत्रिय घाट, वाटर वर्क्स घाट, दीपनगर घाट, मानिक सरकार घाट, सखीचंद घाट, मकदुम शाह घाट, कोयला घाट, सीढ़ी घाट समेत अन्य घाटों की सफाई का काम शुरू किया गया। विभिन्न घाटों की सफाई कार्य में कुल 3500 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है।
घाटों की सफाई के लिए 3500 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। इनमें प्रमुख रूप से चंपा पुल घाट पर 200, बमकाली घाट पर 130, बूढ़ानाथ घाट पर 300, दिगंबर सरकार घाट पर 130, आदमपुर घाट पर 125, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर 100, मूसहरी घाट पर 125, लंच घाट पर 120, गंगा ब्रिज घाट पर 200 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न शाखा प्रभारियों को पांच-पांच घाटों की सफाई कराने से लेकर अन्य इंतजाम कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी क्रम में रविवार को योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल, जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव, अतिक्रमण प्रभारी वशिष्ठ नारायण, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि समेत अन्य शाखा प्रभारी अपनी निगरानी में घाटों की सफाई करा रहे हैं। नगर प्रबंधक विनय यादव ने बताया कि रविवार को छठ घाटों की सफाई का काम शुरू करा दिया गया है। छठ पूजा के पहले घाटों की सफाई समेत अन्य सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
शहर के दक्षिणी क्षेत्र में तालाबों की हुई खुदाई
शहर के दक्षिणी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों और खाली स्थानों पर नगर निगम की ओर से जेसीबी से खुदाई कर छोटे-छोटे तालाब बनाने का काम भी रविवार को शुरू कर दिया गया। गंगा नदी के विभिन्न घाट काफी दूर होने की वजह से निगम की ओर से क्षेत्र की लोगों की मांग पर जेसीबी से खुदाई कर छोटे-छोटे तालाब बनाता है। इसके बाद निगम की ओर से इनमें पानी भी भरा जाता है। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि रविवार को जोनल प्रभारी हसन के द्वारा दक्षिणी क्षेत्र के महादेव तालाब, ठाकुरबाड़ी, सिकंदपुर इलाके समेत कुल पांच जगहों पर खुदाई का काम शुरू किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.