Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संजय राउत के भाई ने किया महिलाओं का अपमान, शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’

ByLuv Kush

नवम्बर 4, 2024
IMG 6584 jpeg

शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को “बकरी” कहकर संबोधित किया। इससे पहले शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत ने भी शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी को “माल” कहकर विवाद खड़ा किया था। अब एक बार फिर उद्धव गुट के नेता ने बदजुबानी की है।

सुनील राउत का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उनके सामने कोई उम्मीदवार नहीं है। मैं 10 साल से विधायक हूँ। अब जब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया। अब बकरी सामने आई है तो बकरे को सिर झुकाना ही पड़ेगा।