KatiharBihar

कटिहार में थिनर व्यवसायी का ड्राइवर ही निकला लूटकांड का लाइनर, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने इस मामले में एक देसी कट्टा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में वारदात का लाइनर वाहन चालक ही पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम:दरअसल पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चोचला मोड़ के पास थिनर व्यवसायी लूटकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ 2 धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने अररिया के थिनर व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पिकअप समेत लूटा सारा सामान: व्यवसायी पटना से सड़क के रास्ते चौदह ड्राम थिनर लेकर अररिया जा रहे थे. इसी दौरान चोचला मोड़ के पास हथियार से लैश अपराधियों ने पिकअप समेत सभी सामान लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना रानीगंज जिला अररिया का रहने वाले चालक आमिर बैठा को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस को पूछताछ के दौरान ही उसपर शक हो गया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो परत दर परत मामला सामने आ गया.

“थिनर व्यवसायी लूटकांड का खुलासा हो गया है. ड्राइवर ही पूरी वारदात का लाइनर निकला. उसने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया.”धर्मेन्द्र कुमार, एसडीपीओ 2, कटिहार सदर

दो और आरोपी गिरफ्तार: कटिहार एसडीपीओ सदर 2 धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक ही वारदात का लाइनर हैं. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. लूटा हुआ सामान भी बरामद किया जा रहा है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास