BiharPatna

‘अब 4 नहीं 40 तक पहुंचना है’, मुकेश सहनी ने पकड़ी बड़ी मछली

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि इनकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि पार्टी आगे बढ़ रही है.

”पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है. पार्टी अपने मकसद को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और यह तय है कि हम गरीबों , पिछड़ों , दलितों के अधिकार को लेकर ही हम मानेंगे. पार्टी में लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं और पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है. पार्टी की पहचान आज बिहार में ही नहीं कई राज्यों तक पहुंच गई है.”– मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

‘अब 4 नहीं, 40 तक पहुंचना है’ : मुकेश सहनी ने कहा कि हमने कम संसाधन में अच्छा प्रदर्शन किया है. आज हम उस जगह पहुंच गए हैं, जहां अब समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. इसलिए अब चार विधायक नहीं 40 विधायक को जीत दिलाने तक पहुंचना है.

बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एकजुटता जरूरी :वीआईपी प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. अगले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमे अपनी एकजुटता बनाये रखनी होगी.

”मेरी पार्टी की लड़ाई बिहार में निषाद आरक्षण की शुरू से रही है. इस मांग को लेकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम इस अधिकार को लेकर रहेंगे.”– मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

बड़ी मछली को सहनी ने पकड़ा : पार्टी के स्थापना दिवस पर वीआईपी प्रमुख और ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से मशहूर मुकेश सहनी अपने समर्थकों के साथ तालाब में उतरे और मछली पकड़ा. इस दौरान उन्होंने कई अन्य मछलियों के साथ बड़ी मछली को भी पकड़ा.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास