BhaktiDevotionDharmPatna

छठ पूजा लोकल से हुआ ग्लोबल, मॉल में आइये और एक जगह से पूरा सामान ले जाइये

छठ पूजा को लेकर बिहार में चारों तरफ माहौल भक्तिमय है. फिजाओं में चारों तरफ छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं. छठ पूजा के सामान को लेकर बाजार गुलजार हो गया है. इसी बीच पटना में छठ पूजा का सामान बाजारों से निकलकर मॉल तक पहुंच गया है. पटना के मॉलों में भी छठ पूजा के अरग के सभी सामानों की बिक्री होने लगी है.

पटना के मॉल में छठ पूजा के सामान : मॉल में छठ सामानों के काउंटर पर जो लड़के खड़े हैं, वह खाली पैर पूरी शुद्धता के साथ खड़े हैं. दउरा, सूप से लेकर सभी प्रकार के फल मॉल में एक छत के नीचे मिल जा रहे हैं. जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में भी काफी सहूलियत हो रही है.

ग्राहकों को हो रही सहूलियत : पटना के मॉलों में छठ पूजा को लेकर विशेष काउंटर बनाया गया है. मॉल में खरीदारी करने वाले ग्राहक सुरेन्द्र नाथ राय ने बताया कि, ”मॉल में सभी सामान एक जगह मिल जाने से काफी सहूलियत हुई है. खरीदारी के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ा है. बाजार में कंफ्यूजन अधिक हो जाता है क्योंकि फल के दाम अलग-अलग होते हैं लेकिन यहां पर एक रेट फिक्स है. बाजार से कम भाव में मिल रहा है.”

मॉल में छठ सामान के क्या हैं रेट ? : अनानास ₹35 पीस मिल जा रहा है, एक घवद केला 489 रुपये में मिल रहा है. सेब 119 रुपए किलो और संतरा ₹55 किलो बिक रहा है. शरीफा 135 रुपए किलो, नारियल ₹35 पीस है. दउरा 160 रुपए में मिल जा रहा है और ₹50 में सूप मिल जा रहा है. यहां आसानी से दउरा सूप से लेकर सभी सामान मिल गए हैं.

‘पूरी शुद्धता के साथ यहां सामान उपलब्ध’ : छठ के सामान की खरीदारी कर रहे दीपू कुमार ने बताया कि उन्हें यहां सहूलियत हुई है और बाजार से कम भाव में उन्हें छठ पूजा के सभी सामान मिल गए हैं. अच्छी गुणवत्ता के फल और चावल समेत अन्य समान मिले हैं. कम समय में पूरी शुद्धता के साथ यहां सामान उपलब्ध हो गया है. उनकी माताजी छठ करती हैं और वह माता जी के साथ छठ के सामान की खरीदारी करने आए हुए थे.

”हम लोग शुरू से सभी पर्व त्योहार में विशेष इंतजाम करते हैं. हम बिहारी के लिए छठ बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. ऐसे में छठ को लेकर स्पेशल काउंटर बनाया गया है, जिसमें साफ सफाई के साथ शुद्धता का विशेष इंतजाम किया गया है. ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी सामान के दामों को भी ठीक रखा गया है. जो लोग खरीदारी करने आ रहे हैं वह कह रहे हैं की मार्केट से यहां सस्ता है. लोगों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है. छठ व्रती खुद खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं.”– चंदन कुमार, मॉल के मैनेजर


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास