AraBihar

जलेबी खाने से दो दर्जन से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां दुकान से जलेबी खरीदकर खाने के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जलेबी खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी और दस्त होने लगी। सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद जलेबी की दुकान को सील किया गया है। वही जलेबी बनाने के सामान को जब्त किया गया है।

बताया जाता है कि आरा के नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार में जलेबी की दुकान है। जहां अलग-अलग जगह के लोगों ने जलेबी खरीदी। जलेबी खाने के 10 मिनट बाद ही पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। सभी बारी-बारी से इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती होने लगे। जैसे-जैसे लोग अस्पताल में भर्ती हुए वैसे-वैसे मरीजों की संख्या भी बढ़ती गई।

जिसके बाद लोगों को पता चला कि सभी एक ही जगह से जलेबी खाए थे। जिस वजह से उनकी तबीयत इस तरह से बिगड़ गया। फिर सभी को इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत बिगड़ी है। सभी का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।

जलेबी खाकर बीमार पड़ने वालों की पहचान मारुति नगर निवासी 27 वर्षीय विशाल सिंह, मझौवा निवासी गोलू कुमार(18),आयुषी कुमारी (10), रूबी देवी (32),  नवादा निवासी शत्रुध्न तिवारी (28), शांति कुंवर (70), अंकित दुबे (16),सुनीता देवी (45), अप्पू दुबे (35) के रूप में हुई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी