त्योहारों के बाद रेल टिकट के लिए मारामारी : विक्रमशिला में लंबी वेटिंग तो ब्रह्मपुत्र मेल के 3 एसी में नो रूम
भागलपुर। छठ के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ शुरू हो जाएगी। अगले 10 दिनों तक भागलपुर से खुलने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में आरक्षण लगभग फुल है। ब्रह्मपुत्र मेल के थ्री एसी में कई दिनों तक नो रूम है। दिल्ली, यशवंतपुर, हावड़ा, सूरत सहित हर जगह की ट्रेनों में पहले से लंबी वेटिंग लगी है। रेलवे ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाया है, लेकिन जो नियमित ट्रेनें हैं उसपर ज्यादा दबाव है। छठ के बाद दिल्ली सहित कुछ अन्य जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, लेकिन उसमें भी लंबी वेटिंग हो गई है।
भागलपुर से दिल्ली के लिए ज्यादा यात्रियों की भीड़ है। हालांकि दिल्ली सहित कुछ अन्य जगाहों के लिए इस साल भागलपुर से या भागलपुर होकर स्पेशल ट्रेन दी गई है। मालदा से भी भागलपुर होकर स्पेशल ट्रेन चलेगी। लेकिन इन ट्रेनों के चलने के बाद भी सभी रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। कंफर्म बर्थ के लिए यात्रियों के पास एक ही विकल्प है तत्काल कोटे से टिकट की बुकिंग। तत्काल के लिए स्टेशन पर रतजगा करने और अधिक पैसे खर्च करने के बाद भी बमुश्किल 10 से 15 लोगों को ही टिकट मिल पाता है। इसके बाद वेटिंग आ जाती है। नियमित स्पेशल ट्रेनों की स्थिति ऐसी है कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में पहले से लंबी वेटिंग चल रही है। हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस और गया-हावड़ा एक्सप्रेस में भी छठ के बाद आरक्षण में लंबी वेटिंग है। हालांकि हावड़ा जाने के लिए दिन में चलने वाली कविगुरु एक्सप्रेस और वंदे भारत विकल्प है, लेकिन उसमें भी भीड़ होगी। चेयरकार में वेटिंग है। रेलकर्मियों का कहना है कि नियमित स्पेशल ट्रेनों के एसी ही नहीं स्लीपर में भी लंबी वेटिंग है। आरक्षण काउंटर के कर्मचारियों की मानें तो छठ के बाद स्लीपर श्रेणी में भी जिन यात्रियों का टिकट 15-20 से अधिक वेटिंग है उसमें कन्फर्म होने की संभावना कम है।
ट्रेनों में आरक्षण की मौजूदा स्थिति
विक्रमशिला एक्सप्रेस दिल्ली के लिए
तारीख स्लीपर 3 एसी(इको) 3 एसी
09 नवंबर वेटिंग 132 वेटिंग 55 वेटिंग 160
10 नवंबर वेटिंग 165 वेटिंग 61 वेटिंग 168
11 नवंबर वेटिंग 127 वेटिंग 45 वेटिंग 88
12 नवंबर वेटिंग 143 वेटिंग 48 वेटिंग 69
13 नवंबर वेटिंग 120 वेटिंग 36 वेटिंग 52
ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली के लिए
तारीख स्लीपर 3 एसी(इको) 3 एसी
09 नवंबर वेटिंग 71 वेटिंग 45 नो रूम
10 नवंबर वेटिंग 96 वेटिंग 49 नो रूम
11 नवंबर वेटिंग 79 वेटिंग 31 नो रूम
12 नवंबर वेटिंग 74 वेटिंग 30 नो रूम
13 नवंबर वेटिंग 61 वेटिंग 23 नो रूम
गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार
9 नवंबर- वेटिंग 203
12 नवंबर- वेटिंग 165
14 नवंबर- वेटिंग 120
16 नवंबर- वेटिंग 112
9 नवंबर- वेटिंग 79
भागलपुर- नई दिल्ली स्पेशल स्लीपर
9 नवंबर- वेटिंग 87
12 नवंबर- वेटिंग 79
16 नवंबर- वेटिंग 66
19 नवंबर- वेटिंग 25
23 नवंबर- आरएसी 97
भागलपुर से दिल्ली मुंबई के लिए यात्रियों को आरक्षण नहीं मिले तो नवगछिया से भी ट्रेन पकड़ने का विकल्प है। नवगछिया रूट पर भी दिल्ली के लिए कई नियमित ट्रेनें हैं। नवगछिया से दिल्ली के लिए 02423 राजधानी एक्सप्रेस, 05483 महानंदा एक्सप्रेस, 05909 अवध असम एक्सप्रेस, 05633 आम्रपाली एक्सप्रेस चलती है। इसके अलावा मुंबई के लिए एक एसी एक्सप्रेस भी चलती है। यशवंतपुर के लिए सोमवार को 05227 यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.