Rajasthan

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल

राजस्थान के भीलवाड़ा में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा में भगदड़ मचने का मामला सामने आया है। जिसमें कई महिलाएं घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। सुरक्षा गार्डों की भी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कथा का आयोजन 10 नवंबर तक होना है।

सूत्रों के मुताबिक भगदड़ के पीछे कथा समिति की लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक ठीक तरह से व्यवस्था नहीं की गई। ये भगदड़ वीआईपी गेट पर मची। अगर आम लोगों के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आयोजन समिति की ओर से वीआईपी पास दिए जा रहे थे। लेकिन भीड़ को नियंत्रित नहीं किया गया। जिसकी वजह से यहां अधिक लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद एकदम भगदड़ मच गई।

महिला ने लगाये ये आरोप
घायल महिला चन्द्रकला सोमानी ने कहा कि हमारे पास वीआईपी पास है। मगर जब हम अंदर जाने लगे तो बाहर निकाल दिया गया। इसके कारण वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। यदि वीआईपी में बैठने की जगह नहीं थी तो इतने पास जारी क्यों किए गए। अभी हमारी जान चली जाती तो इनका क्या जाता। पुलिस वाले भी हमसे बदतमिजी कर रहे हैं।

महन्त बनवारीशरण ने कही ये बात
वहीं जिन संत के सानिध्य में कथा का आयोजन हो रहा है काठिया वाले बाबा महन्त बनवारीशरण ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुरक्षा कर रहे हैं अच्छी बात है मगर जो यह मनमानी की जा रही है वह गलत बात है। हमसे वीआईपी पास को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई थी। वहीं कथा समिति संयोजक आशीष ने कहा कि हम पास बना रहे हैं लेकिन कई लोगों ने उसके डुप्लीकेट पास बना लिए। इसके कारण हम उनको अंदर जाने से रोक रहे हैं।

हाथरस में गई थी 100 से अधिक लोगों की जान
इसी साल जुलाई में हाथरस में भी कथा कार्यक्रम में भगदड़ मचने का मामला सामने आया था। जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौतें हुई थी। भगदड़ के बाद बेहोश लोगों को एटा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। हादसे की वजह सुरक्षाकर्मियों का लोगों को रोका जाना था। इसके बाद कई लोगों ने दम घुटने की शिकायत की थी। हाथरस के फुलराई गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति ली गई थी। लेकिन कथा सुनने के लिए उम्मीद से अधिक भीड़ जुट गई थी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास