Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में तेंदुआ ने गाय के बछड़े का किया शिकार, वीडियो हुआ वायरल, इलाके में मच गया हड़कंप, वन विभाग अभी तक पकड़ने में रहा असफल..

ByLuv Kush

नवम्बर 8, 2024
IMG 6884 jpeg

पटना के बिहटा स्थित वायु सेना केंद्र में दिखा तेंदुआ अब तबाही मचाता दिख रहा है। वायु सेना केंद्र के चार दिवारी के पास सड़क पर भी अब तेंदुआ दिख रहा है और अपना शिकार भी करता दिख रहा है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां तेंदुआ एयरफोर्स के चार दिवारी के पास बिहटा मूसेपुर सिमरी मार्ग में रात के अंधेरे में दिखा। जहां एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया। लेकिन उसी वक्त कार की लाइट पड़ती है और भाग जाता है। हालांकि स्थानीय लोग की माने तो एयर फोर्स के चार दिवारी के पास काफी बड़े पेड़ हैं। पेड़ के सहारे ही तेंदुआ अंदर आ रहा है और बाहर जा रहा है। रात के अंधेरे में ज्यादातर तेंदुआ दिखता है।

इधर तेंदुआ के भय के बीच परिसर के अंदर प्रशासन ने छठ पूजा करने की अनुमति तो दें थी। लेकिन पूजा के पहले हीं दूसरे हीं  दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेंदुए अब परिसर के बाहर किसी जानवर को मारकर उसे खींच रहा है और जब कार की रौशनी दिखी तो वो दिवार को छलांग लगाकर दीवार पर बैठ जाता है। हालाँकि तेंदुआ को पकड़ने के लिए आज दस दिन से वन कर्मी लगे हुये हैँ। यहां तक वायु सेना केंद्र में जाल के साथ पिंजड़ा भी तैयार हैँ। लेकिन तेंदुआ वन कर्मियों के पकड़ में अब तक आया नहीं है।

यहां तक एयरफोर्स पुलिस और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी उसे पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रहा है। अब छठ पर्व ख़त्म हो चूका है।  कैम्पस के अंदर स्कूल खुलने का बच्चे इंतजार कर रहें हैँ। अगर जल्द तेंदुआ को नहीं पकड़ा गया तो  बच्चों के पठन पाठन पर बुरा असर तो पड़ेगा हीं और तेंदुआ के इस आँख मिचोली के खेल में कोई बड़ी घटना न हो, डर इस बात की भी है।

इधर जब बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे से इस संबंध में बात की गई थी उन्होंने बताया कि तेंदुआ कई जगह पर दिखा है। वन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन उसे पकड़ने में लगी हुई है। पांडे ने कहा की तेंदुएं को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *