बिहार के 10 हजार सरकारी स्कूलों में लगेंगे कंप्यूटर: चोरी ना हो इसलिए पहले ही तैनात किए जाएंगे सुरक्षाकर्मी
बिहार के सरकारी विद्यालयों को कंप्यूटर से जोड़ने को लेकर शिक्षा विभाग की 10000 सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर लैब लगाने की योजना है. इस योजना के प्रथम चरण में 4707 विद्यालयों में कंप्यूटर लगाए जाएंगे. इस संबंध में शनिवार को अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है।
पत्र में उन्होंने बताया है कि 1 जुलाई 2023 से विद्यालयों में शुरू हुई अनुश्रवण की व्यवस्था के बाद विद्यालयों की कमियों और उसकी समस्याओं को सुलझाने के लिए शिक्षा विभाग ने कई कदम उठाए हैं. इन चार प्रमुख कदमों में एक सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की स्थापना भी है।
केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारी और सभी जिला के उप विकास आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में छात्रों की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए कमरों और अध्यापकों की कमी भी विद्यालयों में महसूस की गई है. हालांकि बीपीएससी शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।
इसमें कम से कम 4 से 6 महीने का समय लग जाएगा. ऐसे में तत्कालिक व्यवस्था के तहत इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्राधिकृत किया गया है कि वह आउटसोर्सिंग के माध्यम से या आवश्यकता अनुसार गेस्ट टीचर की सेवा ले सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.