भागलपुर : आज से गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन
भागलपुर। दो दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन गोशाला में शनिवार से होगा। मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय मंडल करेंगे। विशिष्ट अतिथि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, नगर विधायक अजीत शर्मा, एमएलसी डॉ. एनके यादव, मेयर डॉ. वसुंधरा रहेंगी। मंत्री सुनील जैन ने कहा कि नौ नवम्बर को प्रसिद्ध सनातन संकीर्तन रॉक बैंड, दिल्ली द्वारा रॉक संगीत पर आधारित भजन की प्रस्तुति होगी।
शनिवार को गो पूजन सुबह सात बजे, हवन पूजन सुबह नौ बजे, चित्रकला प्रतियोगिता 11 बजे व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दोपहर एक बजे होगी। उद्घाटन व गो-संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन संध्या पांच बजे होगा। 10 नवम्बर को दोपहर दो बजे भक्ति नृत्य कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया गोपाष्टमी मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री को करना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वो नहीं आ पाएंगे। दूसरी ओर से गोशाला में पहली बार 250 व्रतियों ने छठ पर्व किया।
1891 से भागलपुर में गोपाष्टमी मेला का हो रहा आयोजन
भागलपुर में लंबे समय से गोपाष्टमी मेला का आयोजन हो रहा है। यहां लोढ़ा-पाटी से लेकर लकड़ी का समान भी मिलता है। हालांकि यह मेला दो दिन का है लेकिन यहां अगले दस दिनों तक कई सामान मिलेंगे। गोशाला के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि 1891 में भागलपुर के गो प्रेमियों ने गोरक्षा के लिए एक समिति बनाई थी। कई लोगों ने भागलपुर, गोराडीह, मोहनपुर, शाहकुंड, टीकोरी आदि जगहों पर गोशाला के लिए जमीन दान में दी थी। यहां 1891 से मेला का आयोजन किया जा रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.