MuzaffarpurBihar

रेल यात्री ध्यान दें! सप्तक्रांति, सद्भावना समेत 5 ट्रेनों का समय बदला

बिहार समेत देशभर में लोक आस्था का महापर्व पूरा हो गया है। इसके बाद अब प्रवासियों की वापसी की भी कवायद तेज है। ऐसे में छठ के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं बन पा रही है। इस बीच उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने महरौली स्टेशन यार्ड की रिमॉडलिंग शुरू कर दी है। चार घंटे का उत्तर रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इससे बिहार के मुजफ्फरपुर और यहां से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने समय बदल दिया है।

उत्तर रेलवे के तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुजफ्फरपुर आने वाली 12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम, 14008 सदभावना एक्सप्रेस, 14016 सदभावना एक्सप्रेस और 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्स के समय में बदलाव किया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से खुलने व यहां से गुजरने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोबरबंदर एक्सप्रेस, 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस और 15273 रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस को मार्ग में नियंत्रित कर परिचालित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम 13, 28 नवंबर, 04, 19, 25 दिसंबर व 05 जनवरी 2025 को रात 11:50 बजे चलेगी। इसके अलावा 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्स. 19 और 24 नवंबर को शाम 04.05 बजे,14008 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 19 नवंबर को शाम 05.30 बजे,14016 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 24 नवंबर को शाम 05.30 बजे और 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्स. 24 नवंबर शाम 04.40 बजे खुलेगी

इधर, बिहार में महापर्व छठ के समापन के बाद बाहर से आने वाले लोग अब किसी तरह वापस जाने की कोशिश में लगे हैं। कई ट्रेनों में सीटें फुल हैं और लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 नवंबर यानी रविवार को आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी