भागलपुर : पीरपैंती में घर के सामने बांस के बेड़े में मिला युवक का शव
भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के मोहनपुर गोबिंदपुर में सोमवार की सुबह एक युवक मनोज मंडल का शव बांस के बेड़े में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मनोज ने पिछले महीने पीरपैंती थाने में कुछ लोगों पर केस किया था। केस उठाने के लिए उसपर दबाव दिया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और छानबीन की। कुछ देर बाद एफएसएल की टीम के पहुंचने पर गहराई से जांच की गई और साक्ष्य जुटाया गया। मृतक के छोटे भाई निरंजन मंडल ने बताया कि रविवार की रात झोपड़ीनुमा मचान पर मैं और मेरा भाई सोया था। 10 बजे रात में किसी ने आवाज देकर उसे बुलाया। सवेरे मां कुसमा देवी ने देखा की घर के आगे बांस बिट्टा में मनोज फंदे पर लटका है। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि कुंदन यादव, पंकज मंडल, निशिकांत मंडल आदि भी पहुंचे। एसडीपीओ टू एवं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। बताया कि तकरीबन एक माह पूर्व मृतक से गांव के ही सोनू, ऋषि सहित चार लड़कों से लड़ाई हुई थी। जिसमें एससी-एसटी एक्ट लगाया गया था। उसी केस को हटाने को लेकर रविवार को दोनों पक्षों में समझौते के लिए बैठक बुलाई गई थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.