सीवान में प्रिंसिपल ने जींस पहनने वाले छात्रों को नहीं दी परीक्षा देने की इजाजत
सिवान : बिहार के सिवान में एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के अजीबो गरीब फरमान से आज खूब हंगामा हुआ है. दरअसल पूरा मामला सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का है. जहां इंटर की सेंट-अप परीक्षा होनी थी, जिसमें अचानक सैकड़ों छात्र एव छात्राओं को परीक्षा से बाहर कर दिया गया.
जींस पहने और अनुशासनहीनता की सजा
विद्यालय के प्रिंसिपल लाल बाबू कुमार के अनुसार छात्र-छात्राएं बिना यूनिफॉर्म के जीन्स पहन कर आये थे. उन लोगों का 75% अटेंडेन्स नहीं है. यही कहते हुए विद्यालय से बाहर कर दिया गया. जैसे ही सेंट-अप एग्जाम बाहर किया गया, छात्र इसका विरोध करने लगे और जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर भगवानपुर थाना ASI सत्यनारायण मौके पर पहुंचे और घण्टों तक समझाने के बाद किसी तरह मामले को सुलझाने के प्रयास में लगे रहे. मामला बढ़ता देख वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
“जिन बच्चों को अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम था उन्हें परीक्षा कक्ष से बाहर कर दिया गया. लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने 20 नवंबर को फिर से परीक्षा की डेट निकाली है. इस तिथि को वो बच्चे जिनकी सेंटअप परीक्षा छूटी वो अनुशासन में आकर पेपर दे सकते हैं.”- लाल बाबू कुमार, प्रिंसिपल, भगवानपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज
20 नवंबर को फिर से परीक्षा
प्रिंसिपल ने इसी 20 नवम्बर को पुनः छूटे हुए छात्रों का परीक्षा लेने का आश्वासन दिया. तब जाकर हंगामा कर रहे छात्र शांत हुए. जहां एक तरफ प्रिंसिपल का तालिबानी फरमान जीन्स पहनने पर परीक्षा से बाहर करने की बात छात्रों ने बतायी, तो दूसरी तरफ छात्रों ने यह भी कहा कि हम लोगों का 75% अटेंडेंस भी है. लेकिन बाहरी छात्रों को जिसका अटेंडेंस नहीं है, उसको इंट्री मिल गयी लेकिन हमलोगों को नहीं मिली, इन दोनों के बीच प्रिंसिपल ने कहा कि आने वाले 20 नवम्बर को भी अगर जीन्स पहन कर और मोबाइल लेकर छात्र आएंगे तो उस दिन भी एंट्री नहीं मिलेगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.