Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दर्जनों परिवार को नहीं मिला है मुआवजा: भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच नाराजगी मुहावजा नहीं मिलने से अधिकारियों के दफ्तर का लगा रहे हैं चक्कर

ByKumar Aditya

नवम्बर 13, 2024
Screenshot 20241113 181233 WhatsApp jpg

भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज नजर आ रहे हैं।बुधवार को दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष सबौर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां पर अंचला अधिकारी से मुलाकात किया। 20 से अधिक परिवार है। जिन्हें अब तक बाढ़ आपदा के तहत मिलने वाले राहत राशि सात हजार उनके बैंक खाते में नहीं आया है। जिनको लेकर लोगों में नाराजगी है। पूरा मामला प्रखंड क्षेत्र के मामलखा पंचायत का है। यहां के वार्ड नंबर 4 एवं 9 के कई बार पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिली है। जिसको लेकर बुधवार को अंचला अधिकारी को लिखित शिकायत किया गया है। मालूम हो कि इलाके के ही कई लोगों के बैंक खाते में मुआवजा राशि चली गई है। लेकिन कई ऐसे परिवार है। जिनके खाते में अब तक मुहवाजे राशि नहीं गया है। मामलखा पंचायत के दर्जनों की संख्या में लोग आक्रोश में नजर आ रहे हैं। पीड़ित सुशीला देवी का कहना है कि इलाके के कई लोगों के बैंक खाते में सरकार के तरफ से आपदा राहत के तहत ₹7000 भेजी गई है। लेकिन हम लोगों के खाते में अभी तक राशि नहीं आई है। जिसको लेकर हम लोग अंचल अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। हालांकि CO साहब से आज मुलाकात नहीं हो पाया।

पूर्व वार्ड सदस्य परशुराम मंडल ने बताया कि हम लोगों के बैंक खाता में बाढ़ राहत के मुआवजा अभी तक नहीं मिली है। जिसको लेकर हम लोग सीओ साहब को लिखित आवेदन देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन अंचल अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि अगले दिन आकर अंचल अधिकारी से मुलाकात करेंगे और मुहवाजे की मांग करेंगे।।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *