BPSC ने जारी किया बिहार शिक्षक भर्ती का रोस्टर, जानिए.. किस कटेगरी में होगी कितनी बहाली?
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली को लेकर बीपीएससी ने रिवाइज्ड वैकेंसी जारी कर दी है। बीपीएससी की तरफ से जारी किए गए रिवाइज्ड वैकेंसी में केटेगरी वाइस कुछ परिवर्तन किए गए हैं। नई वैकेंसी में रिक्तियों की संख्या कम की गई है जबकि सामान्य वर्ग की सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को कक्षा 1 से लेकर 8 तक का रोस्टर जारी कर दिया। सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर बीपीएससी ने यह रोस्टर तैयार किया है। नए रोस्टर में रिक्त पदों की संख्या में कमी की गई है।
नए रोस्टर के मुताबिक, कक्षा 1 से 5 में पहले 28026 पदों पर बहाली होनी थी लेकिन अब 25505 पदों पर ही भर्तियां होगीं। वहीं कक्षा 6 से 8 में पहले होने वाली 19645 पदों के बजाए अब 18973 पदों पर ही शिक्षकों की बहाली होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर नए रोस्टर को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षख बहाली का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण के आधार पर निकाला गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण के फैसले को रद्द कर दिया था। कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य सरकार ने 50 फीसदी आरक्षण के अनुसार TRE 3 का रिजल्ट प्रकाशित करने का फैसला लिया। इसी महीने टीआरई 3 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.