बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, देसी पिस्टल सहित अन्य सामग्री सहित एक गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए कई हथियार और अन्य सामग्री जब्त की है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गाँव में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन एवं हथियार बनाने वाले सुजीत शर्मा को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया.
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं सरण जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. छापेमारी में सारण के दरियापुर थाना के नाथा छपरा निवासी स्व. राम श्रृंगार शर्मा के बेटे सुजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया. सुजीत ही मिनीगन फैक्ट्री का संचालक एवं कारिगर बताया जाता है. छापामारी कर अवैध हथियार एवं हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं बरामदग सामग्री में 1 देसी पिस्टल, 10 देशी पिस्टल का बैरल (अलग-अलग बोर एवं Size का)- ट्रिगर-09 पीस, बॉटम पीन-10 पीस, बॉडी प्लेट-12 पीस, पिन एजेक्टर-12 पीस, बैरल पाइप-08 पीस, कट्टा का स्प्रिंग-02 पीस, हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.