BiharPatna

संयोग या प्रयोग? उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही बिजली कंपनी ने एकसाथ काटा स्मार्ट मीटर से पैसा,

बिहार की राजधानी पटना में स्मार्ट मीटर का उपयोग करने वाले बिजली उपभोक्ता लगातार परेशानियां का सामना कर रहे हैं। कभी इन्हें बिजली कंपनी की सर्वर फेल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो कभी कोई और समस्या। लेकिन अब बिजली कंपनी के खेल का पर्दाफाश होता हुआ नजर आ रहा है।

उपचुनाव वोटिंग के बाद आया मैसेज

दरअसल, राजधानी पटना में 30 अक्टूबर से ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर बैलेंस कटना बंद हो गया था। सबसे बड़ी बात है कि बिजली कंपनी के तरफ से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर जो ऐप तैयार किए गए हैं उसमें 12 नवंबर तक केवल फिक्स्ड चार्ज ही काटा। बिजली के डेली यूज का कोई भी बैलेंस नहीं काटा गया। इसके दो दिन बाद यानी 14 नवंबर को बिजली कंपनी के तरफ से सीधा बैलेंस माइनस में जाने का संदेश भेजा जाना शुरू कर दिया गया। यह बात हम खुद से नहीं कह रहे बल्कि इसको लेकर हमारी टीम ने कई लोगों से बातचीत भी कि है। NewsDeatils9ed10d4a809f4b6eba7160df2b1de9bf113

डेली यूजेज का नहीं मिला कोई अपडेट 

हमनें राजधानी पटना के एजी कॉलोनी के रहने वाले कमलेश सिंह से बातचीत कि तो वह बताते हैं कि पिछले 30 अक्टूबर से  स्मार्ट प्रीपेड मीटर का जो ऐप तैयार किया गया है उसमें बैलेंस कटना बंद हो गया था। इसमें हर दिन हमने कितने रुपए का बिजली उपयोग किया उसका कोई अपडेट नहीं दिखाया जा रहा था बल्कि सिर्फ फिक्स चार्ज लिया जा रहा था। लेकिन अब अचानक से यह मैसेज मिला है कि आपका बैलेंस माइंस में चला गया है। इससे हमें काफी परेशानी हो रही है क्योंकि यदि हमें हर रोज यह जानकारी मिल रही होती है कि हमने कितने बिजली का उपयोग किया है तो फिर हमें काफी आसानी होती है।

उपचुनाव से पहले तक लिया जा रहा था फिक्स चार्ज

NewsDeatils0b16c05e7a2f4031960becb4d19bcdeb109

वही एक अन्य उपभोक्ता पटेल नगर के रहने वाले रविकांत बताते हैं कि मुझे आज अचानक सुबह यह मैसेज बिजली कंपनी की तरफ से मिला है कि आपका स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस माइंस में चला गया है जबकि मैं पिछले एक सप्ताह से यह चेक कर रहा था कि हमने हर दिन कितने रुपए की बिजली का उपयोग किया तो कोई अपडेट नहीं दिखाया जा रहा था। अब अचानक से स्मार्ट मीटर के माइनस होने का मैसेज आया है। जबकि हमने पहले भी इसको लेकर कंज्यूमर फार्म में शिकायत की थी लेकिन कोई बेहतर जवाब हमें नहीं मिल पाया था। इसको लेकर कहा गया था कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही इसका निपटारा किया जाएगा लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

शिकायत के बाद ही नहीं मिला उचित जवाब NewsDeatilsf819cd08407f4e6e9cee105250247c74110

इसके अलावा दानापुर के गोला रोड के रहने वाले विजय राज ने बताया कि पिछले कई दिनों से हम यह देख रहे थे कि हमारे स्मार्ट मीटर ऐप से केवल फिक्स चार्जिंग काटा जा रहा है बल्कि डेली यूसेज का बैलेंस नहीं काटा जा रहा। इसको लेकर हमने बिजली कंपनी के कस्टमर केयर से बातचीत भी की उन्होंने इसको लेकर कोई ठीक ठाक जवाब नहीं दिया और अब बैलेंस माइंस में जाने का मैसेज मिला है। अब हमेशा समझ में नहीं आ रहा है कि हमने एक सप्ताह में कितने रुपए का बिजली का उपयोग किया और अचानक हमारा बैलेंस माइंस में कैसे चला गया।

आखिर वोटिंग के अगले ही दिन क्यों आया मैसेजNewsDeatils0ea92f5ae66345efb786d76b2f61efd4111

वहीं, एक चर्चा यह भी है कि यह भी है कि बिहार में जब तक उपचुनाव था या यूं कहें कि इसका शोर गुल था तब तक किसी तरह का कोई विरोध न हो इस वजह से बिजली उपभोक्ताओं का डेली यूजज बैलेंस नहीं काटा जा रहा था। अब जैसे ही चुनाव खत्म हो गया है वैसे ही अचानक से लो बैलेंस का मैसेज भेजा जा रहा है। इससे पहले भी सूबे के अंदर जब लोकसभा चुनाव का समय था तब बिजली विभाग की तरफ से इसी तरह का प्रयोग किया गया था अब उपचुनाव के बाद भी इसी तरह का मामला सामने आया है तो यह महज एक संयोग है या फिर बिजली विभाग की तरफ से किया गया कोई प्रयोग?

बहरहाल, देखने वाली बात यह है कि बिहार में जब 30 अक्टूबर से बैलेंस काटने की प्रक्रिया बंद हो गई थी तो फिर स्मार्ट मीटर के टेक्निकल टीम इसमें सुधार को लेकर काम क्यों नहीं कर रही थी। और यदि वह काम कर रही थी तो फिर अचानक से उपचुनाव के बाद वाले दिन ही लो बैलेंस का मैसेज कैसे हासिल हुआ। क्योंकि इससे पहले भी पिछले कई दिनों तक स्मार्ट मीटर के लिंक में गड़बड़ी की खबरें सामने आई थी जिससे काफी परेशानी लोगों को हुई थी उसके ठीक पहले जब लोकसभा चुनाव का समय था तब भी वोटिंग के अगले ही दिन लोगों के पास लो बैलेंस का मैसेज आया था। अब बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग के अगले ही दिन इस तरह का मैसेज सामने आया है। अब सवाल बन रहा है कि यह बिजली विभाग का एक प्रयोग है या इसे महज एक संयोग सहयोग समझा जाए?


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी