Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, परिजनों में मची चीख-पुकार

ByLuv Kush

नवम्बर 14, 2024
IMG 7015 jpeg

बिहार में आपराधिक घटनाओं को ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी जहां चाहे किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के  पशुराम पुर चौक के पास की है। मृतक की पहचान सीएसपी संचालक राहुल कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,राहुल अपने सीएसपी कार्यालय में बैठा हुआ था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए। राहुल पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गोलियां राहुल के बाएं हाथ और सीने में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जख्मी राहुल को इलाज के लिए बाइक से लेकर मोतिहारी के लिए चले गए। हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने राहुल मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना स्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने सीएसपी संचालक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *