Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार को विशेष दर्जा और पैकेज मिले : तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2024
Yadav tejashwi jpg

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज देने की मांग की। गुरुवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवस के समीप मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि बिहार ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार नही होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार की जो पुरानी मांग रही है, विशेष दर्जा या विशेष पैकेज देने की, कम से कम वो काम तो होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, मुख्यमंत्री उनसे मिल भी रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को उनसे बोलना चाहिए कि देश में जाति आधारित जनगणना करवाई जाए। उन्होंने तंज किया कि अब तक जनगणना ही नहीं हो पायी तो क्या जातिगत जनगणना होगी। इसके लिए जनगणना में बस एक कॉलम ही तो जोड़ना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *