Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने पर युवती पहाड़ से कूदी

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2024
images 2 scaled

बिहारशरीफ। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर एक युवती ने सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने से आहत होने पर पहाड़ से छलांग लगा दी। गनीमत यह कि वह युवती पहाड़ के बीचोबीच एक पेड़ के सहारे हवा में दो घंटे तक लटकती रही। आस-पास के किसानों ने उसकी चीख सुन पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सोहसराय थाना क्षेत्र की पुलिस व अग्निशमन और स्थानीय लोगों की जुगाड़ तकनीक से युवती को रेस्क्यू कर लोगों ने उसकी जान बचायी। वहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि युवती हरनौत थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह बिहारशरीफ की मगध कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दो बार परीक्षा में असफल होने पर उसने यह कदम उठाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *