TRE 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 38 हजार 900 अभ्यर्थी हुए पास
पटना से बड़ी खबर आ रही है। जहां TRE 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। क्लास 6 से 8 में कुल 16 हजार 989 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। वही क्लास 1 से 5 में 21 हजार 911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 38 हजार 900 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली है।
बता दें कि 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2024 तक विद्यालयक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी थी। 19 जुलाई 2024 को कक्षा 6 से 8 तक के कुल 6 विषयों के विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए परीक्षा ली गयी थी। गणित एवं विज्ञान विषय में 58544 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें कुल 5560 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि गणित एवं विज्ञान विषय में रिक्तियां 5623 है।
सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 65919 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 3789 अभ्यर्थी पास हुए। जबकि रिक्तियों की संख्या भी 3789 है। वही हिन्दी विषय में 17716 अभ्यर्थी परीक्षा दिये थे जिसमें 2799 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि रिक्तियों की संख्या 2813 है। वही अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 11098 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें 2873 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। अंग्रेजी विषय में रिक्तियों की संख्या 3494 है। संस्कृत विषय में 3082 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 941 पास हुए जबकि रिक्तियों की संख्या 1826 है। वही उर्दू विषय की परीक्षा में 3364 अभ्यर्थी शामिल हुए और 1027 पास हुए जबकि रिक्तियों की संख्या 1428 है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.