AccidentBiharMuzaffarpur

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बिहार में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक नाइट ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था और इसी दौरान हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान पताही गांव के रहने वाले राकेश कुमार झा के रूप में की गई है। राकेश सरैयागंज के साह टी कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उनकी देर रात की ड्यूटी थी। नाइट ड्यूटी समाप्त कर वे अपने घर लौट रहे थे।

इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे राकेश की मौत मौके पर ही हो गई। ट्रैक्टर की ट्रॉली में मृतक की बाइक और वह दोनों फंस गए। चालक ने ट्रॉली को अलग किया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक फ्लाई ओवर की है। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर मौजूद मोहम्मद नौशाद ने बताया कि ड्यूटी कर लौट रहे पताही के राकेश कुमार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।

इध, वहीं सदर थाना के सब इंस्पेक्टर चंद्र शेखर राजा ने बताया कि एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंद दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक की पहचान पताही के रहने वाले राकेश कुमार झा के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. टक्कर लगने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास