Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में पागल सियार का आतंक, तीन महिला समेत 7 लोगों को काट कर किया घायल

ByKumar Aditya

नवम्बर 19, 2024
f1cc9424d663345775 scaled

बिहार के गया में इन दिनों पागल सियार का आतंक देखने को मिल रहा है। पागल सियार अब तक कई बार लोगों पर हमला कर चुका है। सियार भीड़ से भी यह डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा है। सियार के हमले में अबतक तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

दरअसल, गया में सियार का आतंक बना हुआ है। सियार ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहा है। सोमवार को मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों को भी निशाना बनाया। मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों को पर हमला कर चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

वहीं इसके कुछ घंटे बाद वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान लगी भीड़ के बीच भी आकर सियार ने हमला कर दिया। भीड़ से घिरे होने के बावजूद सियार के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस तरह के कई हमले सियार के द्वारा ग्रामीणो पर किए जा रहे हैं, जिससे घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत गोटीबांध, तेलियाडीह इलाके में सियार का आतंक देखने को मिल रहा है। सियार के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। वन विभाग की टीम ने डुमरिया के गोटीबांध तेलियाडीह में सियार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है। गोटीबांध में रेसक्यू के दौरान भीड़ होने के बावजूद सियार ने अचानक हमला बोला और तीन लोगों को घायल कर दिया।

अब तक सियार के हमले में सात लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने की सूचना है, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इमामगंज वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया है कि सियार अचानक हमला कर रहा है। संभवत वह डिस्टर्ब है, यही वजह है कि भीड़ के बावजूद वह हमला कर रहा है। वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *