Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में बनेगा हाईटेक बस टर्मिनल,चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें

ByKumar Aditya

नवम्बर 20, 2024
Bus stand jpeg

भागलपुर में जनवरी 2025 से हाईटेक बस टर्मिनल का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए जल्द ही टर्मिनल का नक्शा विभाग को जायेगा और पास होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

पथ परिवहन निगम मुख्यालय, पटना के प्रशासक अतुल कुमार शर्मा ने विभाग के जीएम व आर्किटेक्ट और मुख्यालय की टीम के साथ मंगलवार को पथ परिवहन निगम, भागलपुर का निरीक्षण करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि बस के मेंटेनेंस के लिए डिपो इलेक्ट्रिक चार्जिंग हाउस का निर्माण कार्य होगा। सिविल वर्क के लिए 62 करोड़ व इलेक्ट्रिक वर्क के लिए 79 करोड़ की राशि मिली है। उन्होंने कहा कि पुराना भवन जिसमें कार्यालय चल रहा है इसके साथ और जर्जर भवन जो परिसर में है उसे भी तोड़ा जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी से आदेश लिया जायेगा। भागलपुर से अन्य रूटों के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। डिपो के लिए 56 सीएनजी व 166 डीजल बस की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जल्द ही बस की खरीद होगी।

बसों में डिस्प्ले लगेगा, होगी ई-टिकटिंग की व्यवस्था

भागलपुर। प्रशासक अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि टिकट में भाड़ा अधिक व कम को लेकर यात्रियों की परेशानी को दूर किया जायेगा। पथ परिवहन निगम से चलने वाले निगम की बस पर किराया का डिस्प्ले लगेगा। ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी। प्रशासक परिसर की सफाई व्यवस्था को देखकर नाराजगी जतायी।

बस की फटी हुई सीट देखकर बिफरे पटना से आए प्रशासक

भागलपुर। प्रशासक अतुल कुमार शर्मा ने परिसर का निरीक्षण करते-करते परिसर में खड़ी वीएस सीक्स की पूर्णिया बस डिपो की बस में चढ़े तो बस की फटी सीट देखकर बिफर पड़े। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक को फटी सीट दिखाते हुए कहा, बस की इस तरह की हालत में यात्री यात्रा कैसे करेंगे। उन्होंने बस के चालक से पूछा ड्रेस कहां है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *