44 साल में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर की महज दूसरी बार हुई यह दुर्दशा, घर में ही ढेर कंगारू
पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कहर बनकर टूटे हैं। अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का बुरा हश्र हो गया है। 50 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते मेजबान टीम के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी के आगे कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं। बुमराह अब तक तीन विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं, जबकि सिराज भी दो विकेट चटका चुके हैं। 44 साल में ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर की घर में यह दुर्दशा महज दूसरी बार हुई है।
44 साल में दूसरी बार हुआ यह हाल
150 रन पर ऑलआउट होने के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त शुरुआत दी। बुमराह ने पारी के तीसरे ही ओवर में एंड्रयू मैकस्वीनी को सिर्फ 10 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद बुमराह ने अपना दूसरा शिकार उस्मान ख्वाजा को बनाया। ख्वाजा को पवेलियन भेजने के बाद बूम-बूम ने स्टीव स्मिथ की पारी का अंत पहली ही गेंद पर कर दिया। लगातार दो बड़े झटके से अभी ऑस्ट्रेलिया संभाल भी नहीं पाई थी कि पर्थ में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया। दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज भी फॉर्म में लौटे और उन्होंने पहले मिचेल मार्श और फिर मार्नस लाबुशेन को चलता कर दिया।
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1859878261838565495?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1859878261838565495%7Ctwgr%5E0594a2f37a4d458a3f39f67451fee1999d6b0f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Find-vs-aus-1st-test-only-second-time-since-1980-australia-lost-five-wickets-before-40-runs%2F962226%2F
टेस्ट क्रिकेट में 1980 के बाद यह महज दूसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ही घर में पहली पारी में पांच विकेट 40 रन के स्कोर से पहले गंवाए हैं। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज सिर्फ 38 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच विकेट सिर्फ 17 रन जोड़कर गंवा दिए थे।
भारतीय बैटिंग ऑर्डर रहे फ्लॉप
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी पर्थ के मैदान पर शर्मनाक रहा। भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सर्वाधिक नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया। हालांकि, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.