भागलपुर : टीम वी केयर द्वारा स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
भागलपुर : टीम वी केयर के सौजन्य से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मो.वाजिद हुसैन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन इमामपुर,हबीबपुर में किया गया जिसमें सैकड़ों मरीज़ों का हार्ट,सुगर,बीपी जाँच किया गया।इस मौक़े पर नीतेश चौबे,कुश मिश्रा,विनीत,जीशान,आयुष,अब्दुल क़ादिर,ऐनुल होदा,परवेज़ जमाल आदि मौजूद थे।