मैराथन नशामुक्त बिहार के लिए दौड़ेंगी सायना नेहवाल
पटना। बिहार में नशा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैराथन में बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल भी दौड़ेंगी। मैराथन का आयोजन 1 दिसंबर को पटना में होगा। मैराथन में चार श्रेणियों 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ का होगी। इस वर्ष का थीम ‘रन फॉर नशा मुक्त बिहार’ रखा गया है।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये रखी गई है। इस वर्ष के मैराथन में पहली बार बिहार फॉस्टेस्ट श्रेणी रखी गई है, जिसमें सबसे तेज पुरुष और महिला धावक को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके अलावा एक एलिट (अतिविशिष्ट) श्रेणी भी रखी गई है, जिसमें अलग-अलग देशों के 40 से अधिक धावकों ने भी भाग लेने के लिए निबंधन कराया है। यह दौड़ गांधी मैदान के गेट नंबर-1 से शुरू होकर मरीन ड्राइव, दीघा होते हुए शिवपुरी फुट ओवर ब्रिज तक होगी। यहां तक की दूरी 10.5 किमी होती है। यहां से यू-टर्न लेकर वापस गांधी मैदान लौटेंगे। फुल मैराथन (42 किमी) और हाफ मैराथन (21 किमी) का रूट समान ही रहेगा। इसके लिए 30 नवंबर की रात 11 बजे से रविवार सुबह 11 बजे तक मरीन ड्राइव के एक लेन को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। 42 किमी की दौड़ सुबह 5 बजे, 21 किमी की 530 बजे, 10 किमी की 630 बजे और 5 किमी वाली दौड़ सुबह 730 बजे से शुरू होगी। इस मौके पर उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, एसबीआई के एजीएम भी मौजूद थे।
30 नवम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मैराथन के लिए 30 नवंबर तक निर्धारित शुल्क देकर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। अब तक 8 हजार से अधिक लोगों ने निबंधन कराया है। 14 आईएएस, आईपीएस समेत अन्य वरीय अधिकारी भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 5 किमी की दौड़ श्रेणी में कोई पुरस्कार नहीं रखा गया है, यह दौड़ महज प्रदर्शन के लिए आयोजित होगा। दौड़ की 6 श्रेणी रखी गई है, जिसमें सामान्य, ऑफिसर्स, एसबीआई, एलीट, आयु वर्ग और बिहार फॉस्टेस्ट शामिल है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.