Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डॉ. भीम राव अंबेडकर 102 आवासीय विद्यालय, गायघाट में एनसीसी बटालियन का शुभारंभ

ByKumar Aditya

दिसम्बर 4, 2024
images 7 jpeg

पटना (बिहार): अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीम राव अंबेडकर 102 आवासीय विद्यालय, गायघाट में “पटना 11 बिहार बटालियन” एनसीसी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एनसीसी बटालियन में शामिल होकर देशसेवा एवं अनुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एनसीसी के अधिकारियों द्वारा इस दौरान छात्राओं के मध्य एनसीसी के महत्व, देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है. बल्कि यह युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर, अनुशासित और राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है।

विद्यालय के प्राचार्य ने इस पहल के लिए एनसीसी का आभार व्यक्त किया और कहा कि एनसीसी में शामिल होकर छात्राओं को शारीरिकए मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने छात्राओं को एनसीसी के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *