‘गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं’, विपक्षी सांसदों ने संसद में काली जैकेट पहनकर जताया विरोध, सदन स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को एक बार फिर विपक्षी दलों के सांसदों ने अडानी मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए. काली जैकेट पहनकर आए विपक्षी सांसदों ने पहले संसद परिसर में जोरदार नारेबाजी की. उसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही जमकर हंगामा किया. इस कारण आठवें दिन भी सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
वहीं विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए. विपक्षी सदस्यों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी प्रदर्शन में शामिल रहे. मोदी-अडानी एक हैं के नाते लगते हुए विपक्षी सांसद लगातार सदन में हंगामा कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार पर अडानी पर विशेष मेहरबानी दिखाने के कथित आरोप लगाए जा रहे हैं.
हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी. वहीं राज्यसभा में भी कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर अपने विरोध का प्रतीक काली जैकेट पहना और संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.